भाजपा बोली, हनुमान जी के साथ श्री राम की भी पूजा करें अरविंद केजरीवाल

 


भाजपा बोली, हनुमान जी के साथ श्री राम की भी पूजा करें अरविंद केजरीवाल



सार



  • आप विधायक सौरभ भारद्वाज का हनुमान जी की पूजा में सुंदर कांड कराने का फैसला

  • भाजपा बोली, जहां हनुमान जी की पूजा जहां भी होती है, वहां होता है राम दरबार

  • केजरीवाल ने चुनाव में हनुमान मंदिर जाकर किए थे हनुमान जी के दर्शन



 

विस्तार


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपने  विधानसभा क्षेत्र में महीने के हर पहले मंगलवार को बजरंग बली की पूजा कराने का फैसला किया है। हर महीने इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों का चयन किया है।



 

इस मंगलवार को उन्होंने चिराग दिल्ली में हनुमान जी की पूजा में सुंदर कांड कराने का फैसला किया है। एक ट्वीट कर उन्होंने इस फैसले की जानकारी दी। उनके इस फैसले की जानकारी सामने आते ही इस पर प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया है। पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ-साथ अन्य लोगों को भी हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए। इससे सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा। 

 

भाजपा नेता प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा कि भगवान हनुमान की पूजा जहां भी होती है, वहां राम दरबार भी लगाया जाता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को हनुमानजी के साथ साथ भगवान श्री राम की भी पूजा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है और इसकी सराहना की जानी चाहिए। हनुमान की पूजा में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। यह पूरे देश और दुनिया के लिए अच्छा कदम है। 

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्वयं को हनुमान भक्त बताकर भाजपा की उस चाल को कुंद कर दिया था, जिसमें वह केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताने की कोशिश कर रही थी।

केजरीवाल ने चुनाव में हनुमान मंदिर जाकर भी हनुमान जी का दर्शन किया और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। चुनाव में भारी जीत मिलने के बाद भी उन्होंने हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया।

शाहीन बाग के मुद्दे पर भी भाजपा आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन चुनाव में उसका यह दांव भी बहुत सफल साबित नहीं हुआ।